India beat Sri Lanka: टीम इंडिया ने सुपर ओवर में श्रीलंका को हराकर T20I रिकॉर्ड में मारी छलांग, पाकिस्तान का रिकॉर्ड खतरे में

Juli Gupta
4 Min Read

India beat Sri Lanka:

नई दिल्ली, एजेंसियां। एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड के आखिरी मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को सुपर ओवर में हराकर लगातार छठी जीत दर्ज की। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मैच में दर्शकों को आखिरी गेंद तक रोमांच देखने को मिला। दोनों टीमों ने निर्धारित 20 ओवर में 202-202 का बराबर स्कोर बनाया, जिससे मैच सुपर ओवर में पहुंचा।

सुपर ओवर में भारत का दबदबा

सुपर ओवर में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। श्रीलंका का स्कोर कम रहने के बाद भारत ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया और जीत पक्की की। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सुपर-4 राउंड का समापन शानदार अंदाज में किया और एक अहम रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया अब किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा T20I जीत हासिल करने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

टीम इंडिया ने अब तक श्रीलंका के खिलाफ 33 T20I मैच खेले हैं, जिनमें 23 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इसमें दो बार सुपर ओवर में मिली जीत भी शामिल है। इस तरह भारत ने न्यूजीलैंड की बराबरी कर ली है, जिसने पाकिस्तान को 49 मैचों में 23 बार हराया था। वहीं पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 49 मैचों में 24 जीत दर्ज की है। इंग्लैंड इस सूची में तीसरे पायदान पर है, जिसने पाकिस्तान को 31 T20I मैचों में 21 बार मात दी है।

सुपर ओवर में लगातार पांचवीं बार हासिल हुई जीत

T20I क्रिकेट में स्कोर बराबर रहने के बाद भारत की यह छठी जीत है। इस दौरान टीम ने पांच बार सुपर ओवर और एक बार बाउल आउट के जरिए मुकाबला जीता। इसके अलावा, भारत ने 2022 में नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच में भी स्कोर बराबर होने पर हिस्सा लिया था।

रोमांचक बल्लेबाजी प्रदर्शन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने केवल 31 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के जड़कर 61 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 34 गेंद पर नाबाद 44 रन बनाए, जबकि संजू सैमसन ने 23 गेंद में 39 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुँचाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने भी कड़ा मुकाबला दिया। ओपनर पथुम निसांका ने शानदार शतक जड़ा और टीम को अंतिम ओवर तक मुकाबले में बनाए रखा। हालांकि, सुपर ओवर में भारत की बेहतर रणनीति और दबदबे ने निर्णायक जीत दिलाई।

इस जीत के साथ भारत ने न सिर्फ शानदार प्रदर्शन किया बल्कि किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा T20I जीत के मामले में महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किया। भारतीय टीम अब सुपर-4 राउंड के समापन के साथ ही अपने रिकॉर्ड को और मजबूत कर चुकी है।

इसे भी पढ़ें

Sanju Samson: केरल क्रिकेट लीग में गरजे संजू सैमसन, एशिया कप 2025 के लिए प्लेइंग-11 की रेस में बने दावेदार

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं