Indi Alliance: इंडी अलायंस ने SC के जज की टिप्पणी को लोकतांत्रिक अधिकारों के खिलाफ बताया

2 Min Read

Indi Alliance:

नई दिल्ली, एजेंसियां। इंडी एलायंस ने राहुल गांधी के खिलाफ की गई सुप्रीम कोर्ट के जज की टिप्पणी को राजनीतिक दलों के लोकतांत्रिक अधिकार के विरुद्ध बताया है। इंडी गठबंधन के नेताओं ने बेठक कर इसका विरोध किया। बैठक में सुप्रीम कोर्ट के एक जज द्वारा राहुल गांधी पर की गयी टिप्पणी पर विस्तृत चर्चा हुई।

इंडी गठबंधन के नेताओं ने कहा कि विपक्ष का कर्तव्य है कि सदन के अंदर और बाहर देशहित और जनहित के मुद्दों को उठाए। बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि न्यायाधीश ने एक असाधारण टिप्पणी की है। यह राजनीतिक दलों के लोकतांत्रिक अधिकारों के विरुद्ध है। कहा गया कि राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर टिप्पणी करना राजनीतिक दलों, विशेषकर विपक्ष के नेताओं का दायित्व है।

सरकार की जिम्मेदारियों का अहसास कराना हमारा कर्तव्यः

इंडी अलायंस में शामिल सभी दलों ने नेताओं ने कहा कि जब कोई सरकार हमारी सीमाओं की रक्षा करने में इतनी बुरी तरह विफल हो जाती है, तो उसे जवाबदेह ठहराना प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है।
बैठक को लेकर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि हम सभी का मानना है कि विपक्ष का कर्तव्य है कि सदन के अंदर और बाहर देशहित और जनहित के मुद्दों को उठायें।

इसलिए हमें लगा कि सुप्रीम कोर्ट के जज की टिप्पणी बेहद चौंकाने वाली थी। कांग्रेस सांसद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज ने राजनीतिक दलों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर टिप्पणी की, जो कहीं न कहीं राजनीतिक दलों के अधिकारों को सीमा में बांधने की कोशिश है। जब बात देश की सुरक्षा की हो और सरकार सवालों के जवाब देने से कतराये, तो ये हर नागरिक का कर्तव्य है कि वो सरकार से सवाल पूछे।

इसे भी पढ़ें

Rahul Gandhi: राहुल गांधी की 6 अगस्त को चाईबासा कोर्ट में पेशी


Share This Article
Exit mobile version