IND vs SA 4th T20: लखनऊ में सीरीज पर नजर, भारत को जीत से खिताब की उम्मीद

Juli Gupta
2 Min Read

IND vs SA 4th T20:

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है और इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा है, क्योंकि हार के साथ सीरीज हाथ से निकल जाएगी।

हेड-टू-हेड में भारत का दबदबा

टी20 इंटरनेशनल में भारत और दक्षिण अफ्रीका अब तक 34 बार आमने-सामने आए हैं। इनमें से 20 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि 13 मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका को सफलता मिली है। एक मैच बेनतीजा रहा। हाल के आंकड़े भी भारत के पक्ष में हैं—पिछले 9 टी20 मुकाबलों में टीम इंडिया ने 7 बार जीत दर्ज की है।

पिच और मौसम का मिजाज

लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच आमतौर पर गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। यहां बड़े स्कोर कम ही देखने को मिले हैं। शाम के समय ठंड और ओस की भूमिका अहम हो सकती है। नई गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलती है, जबकि जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है, स्पिनर्स प्रभावी हो जाते हैं। ऐसे में एक लो-स्कोरिंग लेकिन रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।

किसका पलड़ा भारी?

मैच प्रिडिक्शन के मुताबिक भारतीय टीम का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है। घरेलू परिस्थितियां, मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप और अनुभवी गेंदबाज भारत को बढ़त दिला सकते हैं। हालांकि दक्षिण अफ्रीका की टीम भी किसी उलटफेर से कम नहीं है। कुल मिलाकर मुकाबला 60-40 के अनुपात में भारत के पक्ष में माना जा रहा है।

संभावित नतीजा

अगर भारत अपनी रणनीति पर अमल करता है, तो आज जीत के साथ सीरीज अपने नाम कर सकता है। दक्षिण अफ्रीका के लिए यह मुकाबला सम्मान और सीरीज में बने रहने की आखिरी उम्मीद है।

Share This Article