Zubeen Garg Death Case:
गुवाहाटी, एजेंसियां। असमिया गायक जुबीन गर्ग के निधन मामले में नया मोड़ सामने आया है। पिछले महीने 19 सितंबर को सिंगापुर में उनकी मौत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। हाल ही में असम पुलिस ने जुबीन के चचेरे भाई संदीपन गर्ग और मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा समेत कुल पांच आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
रिमांड पर लिए गए अन्य आरोपियों में श्यामकानु महंत, नंदेश्वर बोरा और परेश बैश्य शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि किसी आरोपी ने अदालत में जमानत याचिका नहीं दी। एसआईटी के नेतृत्व में चल रही जांच के दौरान सभी आरोपियों को गुवाहाटी सेंट्रल जेल में रखा जाएगा। बाकी दो आरोपियों की हिरासत परसों पूरी होगी।
इसे भी पढ़ें

