KBC 17: 5 अगस्त को KBC 17 के स्पेशल एपिसोड में, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कहानी सुनाएंगी कर्नल सोफिया कुरैशी

Juli Gupta
3 Min Read

KBC 17:

मुंबई, एजेंसियां। अमिताभ बच्चन का लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) का 17वां सीजन 11 अगस्त 2025 से शुरू हो चुका है और इस बार शो में कुछ विशेष मेहमानों को बुलाया गया है। इस स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त को प्रसारित होने वाले विशेष एपिसोड में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भाग लेने वाली भारतीय सेना की वीर महिला अफसरों को आमंत्रित किया गया है।

इस खास एपिसोड में कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह, और कमांडर प्रेरणा देवस्थली, तीनों ही महिला अधिकारियों को हॉट सीट पर बैठने का अवसर मिलेगा। इन महिला अफसरों ने न केवल अपने देश की रक्षा के लिए अपनी वीरता दिखाई, बल्कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे महत्वपूर्ण सैन्य मिशन में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई।

क्या था ‘ऑपरेशन सिंदूर’

‘ऑपरेशन सिंदूर’ एक महत्वपूर्ण सैन्य मिशन था, जो मई 2025 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाया गया। 7 से 10 मई के बीच, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया और नियंत्रण रेखा के साथ पश्चिमी सीमा पर दुश्मन के ड्रोन हमलों का सख्ती से जवाब दिया। इस मिशन में इन महिला अफसरों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही।

एपिसोड के दौरान, जब अमिताभ बच्चन ने इन बहादुर महिला अफसरों को मंच पर बुलाया, तो उन्होंने गर्व से ‘भारत माता की’ शब्दों के साथ उनका स्वागत किया, और दर्शकों ने जोरदार ‘जय’ के साथ उनका अभिनंदन किया। यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जहां लाखों लोग इन नायिकाओं की बहादुरी को सलाम कर रहे हैं।

महिलाओं की वीरता की कहानी

इस एपिसोड में, इन बहादुर महिला अफसरों ने अपनी जिम्मेदारियों और मिशन के अनुभव को साझा किया। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना में महिलाएं अब सिर्फ सहायक भूमिका में नहीं, बल्कि अग्रिम मोर्चे पर रहकर भी देश की सुरक्षा में अपना योगदान दे रही हैं। इनकी कहानियां वीरता, आत्मबल, अनुशासन और प्रेरणा की मिसाल हैं।

इसे भी पढ़ें

अब इंतजार हुआ खत्म, कौन बनेगा करोड़पति अपने 16वें सीजन के साथ वापसी को तैयार


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं