Justice Verma:
नई दिल्ली,एजेंसियां। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा पर कदाचार के आरोपों की जांच के लिए महाभियोग प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। मंगलवार को स्पीकर ने इस मामले में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन करने की घोषणा की। यह कमेटी जस्टिस वर्मा के खिलाफ लगाए गए आरोपों की गहन जांच करेगी।
स्पीकर ओम बिरला ने बताया
स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि उन्हें जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव में 146 लोकसभा सदस्यों के हस्ताक्षर प्राप्त हुए थे, जिसमें जस्टिस वर्मा को पद से हटाने की मांग की गई थी। स्पीकर ने कहा कि यह प्रस्ताव नियमों के तहत सही पाया गया, जिसके बाद उन्होंने कमेटी का गठन किया।
कमेटी में सुप्रीम कोर्ट
इस कमेटी में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरविंद कुमार, मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव और कर्नाटक हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता वीबी आचार्य को शामिल किया गया है। कमेटी को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह जस्टिस वर्मा पर लगे आरोपों की पूरी जांच करके निष्कर्ष पर पहुंचे।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस कमेटी के गठन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह प्रक्रिया अपने नियमानुसार चलेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगी और इस मामले में कमेटी द्वारा दिए गए निष्कर्ष का सम्मान किया जाएगा।
यह घटनाक्रम भारतीय न्यायपालिका के उच्चतम स्तर पर हुई एक गंभीर कार्रवाई का प्रतीक है, जो न्यायिक स्वतंत्रता और पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए महत्त्वपूर्ण कदम है।
इसे भी पढ़ें

