Aniruddhacharya:
नई दिल्ली, एजेंसियां। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य इन दिनों अपने विवादित बयानों को लेकर घिरे हुए हैं। जहां एक ओर सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर उनके महिलाओं और लिव-इन रिलेशनशिप पर दिए गए बयानों को लेकर तीखी आलोचना हो रही है, वहीं दूसरी ओर उन्होंने अब मीडिया पर ही पलटवार कर दिया है।
अनिरुद्धाचार्य ने एक हालिया बयान में कहा
अनिरुद्धाचार्य ने एक हालिया बयान में कहा, “मीडिया पर डिबेट चल रही है कि वैश्या को वैश्या मत कहो। अगर वैश्या को वैश्या न कहें तो फिर क्या कहें? ये लोग लिव इन रिलेशनशिप के पक्षधर हैं और जो इनके खिलाफ बोले, उसे ‘बाबा के बिगड़े बोल’ कहकर ट्रोल किया जाता है।”
उन्होंने मीडिया पर हिंदू समाज में फूट डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि “बॉलीवुड और मीडिया साथ मिलकर समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और जो लोग कभी प्रेमानंद जी के दर्शन करते थे, वे भी अब मीडिया के बहकावे में आकर उनके खिलाफ बोल रहे हैं।
अनिरुद्धाचार्य ने यह भी दावा
अनिरुद्धाचार्य ने यह भी दावा किया कि उन्होंने कई लोगों को कथा सुनाकर शराब और गुटखा छुड़वा दिया। उन्होंने कहा, “मैं और प्रेमानंद महाराज समाज की बुराइयों के खिलाफ बोलते हैं, इसी कारण हमें बदनाम किया जा रहा है।”इस पूरे विवाद के बीच, मीडिया पर उनकी टिप्पणियों ने नई बहस छेड़ दी है कि धार्मिक मंचों से समाज के प्रति कैसी भाषा और विचार रखे जाने चाहिए।
इसे भी पढ़ें

