Vice Presidential candidate: उपराष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर I.N.D.I.A. करेगा ऑनलाइन बैठक, खड़गे के ऑफिस में जॉइंट कैंडिडेट पर चर्चा होगी

Juli Gupta
2 Min Read

Vice Presidential candidate:

नई दिल्ली, एजेंसियां। विपक्षी दल I.N.D.I.A. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार पर चर्चा कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लॉक के नेता सोमवार को शाम 5.30 बजे ऑनलाइन मीटिंग करेंगे। खड़गे की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में उपराष्ट्रपति पद के लिए जॉइंट कैंडिडेट का नाम तय हो सकता है।

रक्षा मंत्री राजनाथ ने की खड़गे से बातः

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार रात खड़गे से फोन पर NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के लिए समर्थन मांगा।
भाजपा ने रविवार को NDA की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा की थी। भाजपा ने संसदीय दल की बैठक के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया था।

नड्डा बोले- निर्विरोध चुनाव के लिए विपक्ष से बात करेंगेः

भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन को निर्विरोध चुनने के लिए विपक्ष से बात करेगी। नड्डा ने कहा कि आम सहमति बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। हम विपक्ष से भी बात करेंगे, ताकि हम मिलकर उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्विरोध चुनाव करवा सकें।

इसे भी पढ़ें

जगदीप धनखड़ के खिलाफ I.N.D.I.A ब्लॉक के 87 सांसदों ने किये हस्ताक्षर

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं