Republic Day parade: गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार एंटी-शिप हाइपरसोनिक ग्लाइड मिसाइल शामिल हुई

Anjali Kumari
1 Min Read

Republic Day parade

नई दिल्ली, एजेंसियां। रक्षा अनुसंधान एवं संगठन (DRDO) की लॉन्ग रेंज एंटी शिप हाइपरसोनिक मिसाइल (LR-AShM) पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुई।
DRDO ने ग्लाइड LR-ASHM को लॉन्चर के साथ परेड में प्रदर्शित किया।

बैटरी से चलता है मिसाइल

LR-AShM मिसाइल सिस्ट म बैटरी से चलता है और किसी स्थिर या एक्टिव दोनों ही तरह के टारगेट पर हमला कर सकता है।
अलग-अलग पेलोड को LR-AShM सिस्टलम लगभग 1500 किलोमीटर दूरी तक फायर कर सकता है।
बैलिस्टिक मिसाइलें शुरू में बूस्ट-पावर्ड होती हैं और सटीक ऊंचाई तक पहुंचकर टारगेट लॉक करती हैं। फिर बिना पावर के ऊंचाई से निशाने पर सटीक वार करती हैं।

15 मिनट में 1500 किमी का टारगेट

मिसाइल बहुत कम समय, लगभग 15 मिनट के भीतर 1500 किलोमीटर के टारगेट तक पहुंच सकती है। ये विशेष मिसाइल सभी प्रकार के युद्धपोतों को नष्ट करने में सक्षम है।
LR-AShM सिस्टेम स्वपदेशी है जिसे आत्मंनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया पहल के तहत तैयार किया गया है।

Share This Article