आंध्र प्रदेश: नेल्लोर में भीषण सड़क हादसा, 7 की मौत, शव क्षत-विक्षत

2 Min Read

Road accident in Nellore:

अमरावती, एजेंसियां। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। पेरमान के पास एक कार और तेज रफ्तार लॉरी की टक्कर में एक बच्चे समेत सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Road accident in Nellore: हादसा कैसे हुआ?

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टिपर लॉरी गलत दिशा से तेज गति में आ रही थी। अचानक कार से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह लॉरी के नीचे दब गई और उसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई। शव भी बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए, जिससे पहचान करना मुश्किल हो गया है। दुर्घटना के समय कार नेल्लोर से कडप्पा की ओर जा रही थी।

Road accident in Nellore: मुख्यमंत्री ने जताया शोक

मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस दर्दनाक सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद और राहत प्रदान की जाए। साथ ही, दुर्घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए और जिम्मेदार पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा।

इसे भी पढ़े

Road accident in Noida: नोएडा में भीषण सड़क हादसा: ट्रक से टकराई कार, बेनेट यूनिवर्सिटी की छात्रा की मौत, चार घायल


Share This Article
Exit mobile version