Highway Video Scandal:
भोपाल, एजेंसियां। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। हाईवे पर लगे सीसीटीवी के इस वीडियो ने सियासी हलकों में हड़कंप मचा दिया है। इसके बाद भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। कांग्रेस ने इस पूरे प्रकरण पर विरोध जताते हुए एक्सप्रेसवे का शुद्धिकरण किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वहां गंगाजल छिड़का और गायत्री मंत्र का जाप किया।
Highway Video Scandal: हाइवे पर अश्लील हरकते कर रहे धाकड़ः
वायरल वीडियो में धाकड़ एक्सप्रेसवे पर एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आए थे। ये पूरी घटना हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। मामला सामने आने के छह दिन बाद पुलिस ने धाकड़ को हिरासत में लिया और उनसे घंटों पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने उन्हें घटनास्थल यानी एक्सप्रेसवे पर ले जाकर जांच भी की।
Highway Video Scandal: NHAI ने तीन कर्मचारियों को हटायाः
इस केस में नया मोड़ तब आया जब पता चला कि वीडियो एक्सप्रेसवे के कंट्रोल रूम से लीक हुआ था। बताया जा रहा है कि वहां तैनात कर्मचारियों ने मनोहरलाल धाकड़ से वीडियो न वायरल करने की एवज में पैसे की मांग की थी। रकम न मिलने पर उन्होंने वीडियो को वायरल कर दिया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने एनएचएआई अथॉरिटी को नोटिस भेजा, जिसके बाद कंट्रोल रूम के तीन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया।
Highway Video Scandal: कई धाराओं में प्राथमिकी दर्जः
पुलिस पहले ही मनोहरलाल धाकड़ और उस महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर चुकी है। अब गिरफ्तारी के बाद मामले में आगे की पूछताछ जारी है।
Highway Video Scandal: कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शनः
शामगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश जायसवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता एक्सप्रेसवे पर पहुंचे और गंगाजल छिड़ककर पूरे इलाके को शुद्ध किया। कांग्रेस नेताओं ने इस पूरे प्रकरण को अशोभनीय बताते हुए ऐसी हरकतों से दूर रहने और सभी को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की।
यह मामला भाजपा के लिए भी बड़ी मुश्किल खड़ी कर रहा है क्योंकि एक स्थानीय वरिष्ठ नेता इस विवाद में फंसा है। सोशल मीडिया पर भी लोग इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
Latehar police : लातेहार पुलिस ने 5 लाख के इनामी मनीष को ढेर किया और 10 लाख का इनामी कुंदन गिरफ्तार