Harman Brigade:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 52 साल बाद वनडे विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया। रविवार की रात टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया। जीत के बाद खिलाड़ियों ने रातभर जश्न मनाया। आईसीसी ने विश्व चैंपियन बनने पर टीम को 39.55 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी टीम पर इनामों की बारिश कर दी। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और राष्ट्रीय चयन समिति के बीच कुल 51 करोड़ रुपये बांटने की घोषणा की है। इस तरह कुल 91 करोड़ रुपये की धनवर्षा हुई है।
राज्य सरकारों ने भी खोला खजाना:
वहीं, राज्य सरकारें भी अपने खिलाड़ियों को सम्मानित करने में पीछे नहीं रहीं। मध्य प्रदेश सरकार ने तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को और हिमाचल प्रदेश सरकार ने रेणुका ठाकुर को एक-एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। यह ऐतिहासिक जीत भारतीय महिला क्रिकेट के स्वर्ण युग की शुरुआत मानी जा रही है।
इसे भी पढ़ें



