UPI Zoho Pay:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय टेक कंपनी Zoho अब डिजिटल पेमेंट सेक्टर में उतरने जा रही है। Arattai जैसे इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप लॉन्च करने के बाद कंपनी अब ‘Zoho Pay’ नाम से नया UPI पेमेंट प्लेटफॉर्म लाने की तैयारी में है। यह ऐप Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे मौजूदा दिग्गजों के लिए कड़ी चुनौती बन सकता है।
कैसे काम करता है Zoho Pay?
Zoho Pay को खासतौर पर सुरक्षित, तेज़ और इंटिग्रेटेड भुगतान अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी के पेमेंट्स टेक सीईओ शिवरामकृष्ण ईश्वर ने बताया कि इसका उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को सहज और सुरक्षित तरीके से पैसे भेजने और प्राप्त करने की सुविधा देना है। खास बात यह होगी कि यूजर्स को भुगतान करने के लिए चैट विंडो से बाहर नहीं जाना पड़ेगा — यानी Arattai ऐप के अंदर ही UPI ट्रांजैक्शन पूरा किया जा सकेगा। Zoho फिलहाल बिजनेस पेमेंट्स और पॉइंट ऑफ सेल (POS) सॉल्यूशन प्रदान करता है, लेकिन अब कंपनी अपने फिनटेक बिजनेस को और विस्तार देने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। शिवरामकृष्ण ने कहा कि Zoho का लक्ष्य पेमेंट्स से आगे बढ़कर लेंडिंग, ब्रोकिंग, इंश्योरेंस और वेल्थटेक जैसे क्षेत्रों में भी प्रवेश करना है।
इसके अलावा कंपनी Zoho Billing नाम से एक नया इनवॉइसिंग और सब्सक्रिप्शन मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म और Zoho Payroll भी लॉन्च करने जा रही है, जो बैंकों से इंटीग्रेट होकर पेमेंट कलेक्शन, कैश फ्लो मैनेजमेंट और ऑटोमेटेड पेरोल जैसी सेवाएं प्रदान करेगा। Zoho का इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Arattai, जिसे 2021 में लॉन्च किया गया था, अब धीरे-धीरे लोकप्रिय हो रहा है। कंपनी का कहना है कि Zoho Pay फिलहाल इंटरनल टेस्टिंग फेज में है और जल्द ही इसे यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। इस लॉन्च के बाद भारतीय फिनटेक सेक्टर में Zoho एक नया देसी दावेदार बनकर उभर सकता है।
इसे भी पढ़ें
Zoho Introduces Vani Platform: Zoho ने पेश किया Vani प्लेटफॉर्म, टीमवर्क और ब्रेनस्टॉर्मिंग हुई आसान



