Google alert online scams:
नई दिल्ली, एजेंसियां। गूगल ने स्मार्टफोन यूजर्स को चेतावनी जारी की है कि फर्जी मैसेज और लिंक के जरिए साइबर अपराधी लोगों के बैंक खातों और निजी डाटा को निशाना बना रहे हैं। हाल ही में अमेरिका और यूरोप में रोजाना लाखों ऐसे स्पैम मैसेज भेजे जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य यूजर्स को ठगना है। इन संदेशों में “आपका टोल भुगतान असफल रहा”, “पार्सल डिलीवर नहीं हो सका” या “रिफंड के लिए लिंक पर क्लिक करें” जैसे बहाने बनाए जाते हैं।
गूगल के मुताबिक:
गूगल के मुताबिक, एंड्रॉयड फोन की सुरक्षा प्रणाली हर महीने अरबों स्पैम कॉल और मैसेज ब्लॉक करती है, जबकि जीमेल 99.9% स्पैम ईमेल रोक देता है। इसके बावजूद, कुछ खतरनाक मैसेज फिल्टर से बच निकलते हैं और यूजर्स को ठगने में सफल हो जाते हैं। दूसरी ओर, ऐपल ने भी iOS सिस्टम में नई कॉल-स्क्रीनिंग और मैसेज फिल्टरिंग सुविधाएं जोड़ी हैं, लेकिन हैकर्स लगातार नए तरीके विकसित कर रहे हैं।
फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार:
फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसे फर्जी संदेशों पर क्लिक करते ही यूजर्स का व्यक्तिगत डेटा, पासवर्ड और बैंक जानकारी हैकर्स के पास पहुंच जाती है। ये नेटवर्क अक्सर विदेशी अपराध गिरोहों द्वारा संचालित होते हैं, जो अपने नंबर बार-बार बदलकर ट्रैकिंग से बच जाते हैं।
गूगल और FBI ने सलाह:
गूगल और FBI ने सलाह दी है कि किसी भी अनजान नंबर से आए मैसेज या संदिग्ध लिंक को तुरंत डिलीट कर दें। इसे “स्मिशिंग (Smishing)” कहा जाता है, जो फिशिंग का मोबाइल संस्करण है। अगर गलती से लिंक खुल जाए तो तुरंत बैंक से संपर्क करें, पासवर्ड बदलें और साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराएं।गूगल ने कहा, “कोई भी बैंक या वैध संस्था OTP या अकाउंट डिटेल्स मैसेज के जरिए नहीं मांगती। सावधानी ही साइबर ठगी से बचने का सबसे बड़ा हथियार है।”
इसे भी पढ़ें
JET 2006 Scam: CBI जांच के बाद JPSC ने 69 Assistant Professor की प्रोन्नति रोकी



