SSC exam update 2025:
नई दिल्ली, एजेंसियां। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी SSC ने एक नई सुविधा की शुरुआत की है, जिसके तहत अभ्यर्थी अपने पसंदीदा परीक्षा केंद्र, शहर, तिथि और शिफ्ट चुन सकेंगे। ये सुविधा कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल यानी CHSL टियर 1 परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए है।
22 से 28 अक्टूबर तक चुन सकेंगे पसंदीदा स्लॉटः
टियर-1 परीक्षा की शुरुआत 12 नवंबर, 2025 से होगी। इससे पहले अभ्यर्थियों को अपनी परीक्षा तिथि, शहर और स्लॉट खुद चुनना होगा। ऐसे में अभ्यर्थी 22 से 28 अक्टूबर के बीच SSC के पोर्टल में लॉग इन करके अपने ऑप्शन्स दर्ज कर सकते हैं।
कैंडिडेट्स आवेदन प्रक्रिया के दौरान चुने गए 3 शहरों में से किसी एक शहर का चयन कर सकेंगे। साथ ही, अपनी परीक्षा के लिए सुविधाजनक डेट और शिफ्ट चुन पाएंगे।
स्लॉट सिलेक्शन के बाद नहीं होगा बदलावः
SSC ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई कैंडिडेट अपना पसंदीदा स्लॉट पहले से ही भर चुका है, तो आयोग सर्वोत्तम प्रयास के आधार पर उपलब्ध स्लॉट आवंटित करेगा। हालांकि, यह गारंटी नहीं है कि कैंडिडेट को उनकी पहली पसंद की डेट या शिफ्ट मिलेगी।
सावधानीपूर्वक चुनने होंगे स्लॉटः
उम्मीदवारों को अपने स्लॉट सावधानीपूर्वक चुनने होंगे, क्योंकि सबमिशन के बाद किसी भी तरह का बदलाव मान्य नहीं होगा। वहीं, SSC ने चेतावनी दी है कि जो उम्मीदवार ऐसा नहीं करेंगे, उन्हें परीक्षा में उपस्थित होने का इच्छुक नहीं माना जाएगा।
कैंडिडेट्स फ्रेंड्ली फैसिलिटीः
ये पहल कैंडिडेट्स फ्रेंड्ली है और सेल्फ स्लॉट सिलेक्शन फैसिलिटी प्रोवाइड करती है। इससे परीक्षार्थियों को अपनी परीक्षा की योजना बनाने में ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी।
इसे भी पढ़ें



