Government job: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

Juli Gupta
2 Min Read

Government job:

नई दिल्ली, एजेंसियां। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शानदार मौका दिया है। आयकर विभाग ने टैक्स असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड-II और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती उन युवाओं के लिए खास है जो केंद्र सरकार के प्रतिष्ठित विभाग में स्थिर और सुरक्षित करियर बनाना चाहते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है, ऐसे में उम्मीदवारों को जल्द आवेदन करने की सलाह दी जाती है।

कुल पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान के तहत कुल करीब 97 पद भरे जाएंगे। इनमें टैक्स असिस्टेंट के 47 पद, मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के 38 पद और स्टेनोग्राफर ग्रेड-II के 12 पद शामिल हैं। विभाग की आवश्यकता के अनुसार पदों की संख्या में बदलाव भी संभव है, इसलिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक नोटिफिकेशन पर नजर बनाए रखनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता

हर पद के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई है। टैक्स असिस्टेंट पद के लिए 10वीं या 12वीं पास होने के साथ कंप्यूटर पर डाटा एंट्री का बेसिक ज्ञान जरूरी है। स्टेनोग्राफर पद के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है और हिंदी या अंग्रेजी शॉर्टहैंड व टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए। वहीं MTS पद के लिए केवल 10वीं पास होना पर्याप्त है।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती की खास बात यह है कि अधिकांश पदों पर लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन मुख्य रूप से स्किल टेस्ट, ट्रेड टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

वेतनमान

टैक्स असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर को 25,500 से 81,100 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा। MTS की सैलरी 18,000 से 56,900 रुपये तक होगी। इसके अलावा DA, HRA सहित अन्य सरकारी भत्ते भी दिए जाएंगे।

आवेदन कैसे करें

उम्मीदवार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट incometaxindia.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ें, आवेदन लिंक पर क्लिक करें, जरूरी जानकारी और दस्तावेज अपलोड कर फॉर्म सबमिट करें। आवेदन की प्रति सुरक्षित रखना न भूलें।

Share This Article