AIIMS Bathinda:
नई दिल्ली, एजेंसियां। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), बठिंडा ने सीनियर रेजिडेंट के 153 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 20 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट aiimsbathinda.edu.in पर शुरू हो चुकी है।
इस भर्ती अभियान के तहत
इस भर्ती अभियान के तहत सीनियर रेजिडेंट (Senior Resident) के विभिन्न विभागों में योग्य डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास देश के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमडी (MD), एमएस (MS), डीएनबी (DNB) या एमडीएस (MDS) की डिग्री होना आवश्यक है।
उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 वर्ष रखी गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/EWS) के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
वेतनमान के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को ₹67,700 प्रति माह सैलरी मिलेगी, जो सातवें वेतन आयोग के तहत तय की गई है। इसके साथ ही अन्य भत्ते भी लागू नियमों के अनुसार दिए जाएंगे।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क के रूप में जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए ₹1180, जबकि एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए ₹590 निर्धारित किया गया है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर “Apply Online” लिंक पर क्लिक करके आवश्यक जानकारी भरनी होगी, जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे और शुल्क जमा करना होगा।
यह भर्ती योग्य डॉक्टरों के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जो एम्स जैसी प्रतिष्ठित संस्था में करियर बनाना चाहते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ें और पात्रता मानकों की जांच कर लें।
इसे भी पढ़ें
Flood and Rain Havoc: देशभर में बाढ़-बारिश का कहर, पंजाब में 43 मौतें, हिमाचल-जम्मू में भूस्खलन



