Gold and silver prices
नई दिल्ली, एजेंसियां। सोमवार 5 जनवरी को वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से, सोने और चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला। बता दें वेनेजुएला संकट के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अनिश्चितता बढ़ी, जिसका सीधा असर कीमती धातुओं पर पड़ा। भारत के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोना और चांदी दोनों ही जोरदार तेजी के साथ कारोबार करते नजर आए।
सोने की कीमतों में बढ़ोतरी
एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में कारोबारी सत्र के दौरान 2,400 रुपये से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। सुबह 9:40 बजे सोना करीब 1,36,903 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि दिन के उच्च स्तर पर यह 1,38,200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। हालांकि, सोना अब भी अपने लाइफटाइम हाई 1,40,465 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे है।
चांदी के दाम में उछाल
चांदी की कीमतों में भी भारी उछाल देखने को मिला। बाजार खुलते ही चांदी करीब 13,500 रुपये की तेजी के साथ 2,49,900 रुपये प्रति किलोग्राम के दिन के उच्च स्तर पर पहुंच गई। बाद में यह 2,42,494 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास कारोबार करती दिखी। चांदी भी अपने रिकॉर्ड स्तर 2,54,174 रुपये प्रति किलोग्राम से नीचे बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी तेजी का रुख रहा। कॉमेक्स पर गोल्ड फ्यूचर 4,412 डॉलर प्रति औंस के आसपास पहुंच गया, जबकि स्पॉट गोल्ड 4,400 डॉलर प्रति औंस के पार कारोबार करता दिखा। वहीं, चांदी में करीब 6 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई।
विशेषज्ञों के अनुसार
विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिका द्वारा वेनेजुएला में की गई सैन्य कार्रवाई और वहां की राजनीतिक स्थिति ने सुरक्षित निवेश विकल्पों की मांग बढ़ा दी है। इसके अलावा रूस-यूक्रेन शांति वार्ता को लेकर अनिश्चितता, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीद और निवेशकों की बढ़ती मांग भी सोने-चांदी की कीमतों को समर्थन दे रही है। जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोना 1.50 लाख रुपये और चांदी 2.75 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को भी पार कर सकती है।

