Gold silver price: सोना-चांदी फिर हुआ महंगा, चांदी 3.59 लाख तो सोना 1.60 लाख के करीब

Juli Gupta
2 Min Read

Gold silver price:

नई दिल्ली, एजेंसियां। वैश्विक बाजारों में बढ़ती अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनाव के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी ने नया इतिहास रच दिया है। मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दोनों कीमती धातुओं की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। चांदी का भाव पहली बार 3.59 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के शिखर पर पहुंच गया, जबकि सोना 1.60 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के बेहद करीब कारोबार करता नजर आया।

एमसीएक्स पर ऐतिहासिक उछाल

वायदा कारोबार में मार्च डिलीवरी वाली चांदी 7.5 फीसदी यानी करीब 25,100 रुपये की तेजी के साथ 3,59,800 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची। खास बात यह है कि महज एक हफ्ते पहले ही चांदी ने 3 लाख रुपये का आंकड़ा पार किया था और सात दिनों में इसमें 16 फीसदी से ज्यादा की छलांग लग चुकी है।
वहीं फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाला सोना भी 2.4 फीसदी की तेजी के साथ 1,59,820 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए लाइफ-टाइम हाई पर पहुंच गया। बीते एक हफ्ते में सोने के दाम करीब 13,500 रुपये बढ़ चुके हैं।

तेजी के पीछे क्या वजह

विशेषज्ञों के मुताबिक, निवेशक इस समय सुरक्षित निवेश (सेफ-हेवन) की ओर तेजी से शिफ्ट हो रहे हैं। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की आक्रामक टैरिफ नीतियों की आशंका, वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती और बढ़ते भू-राजनीतिक जोखिमों ने बाजार की धारणा को प्रभावित किया है। साथ ही, सॉवरेन बॉन्ड्स और मुद्राओं पर भरोसा घटने से भी सोने-चांदी की मांग बढ़ी है।

आगे किस पर रहेगी नजर

अब बाजार की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आगामी मौद्रिक नीति बैठक और भारत के केंद्रीय बजट 2026 पर टिकी है। विशेषज्ञों का मानना है कि इंपोर्ट ड्यूटी या नीतिगत संकेतों में किसी भी बदलाव का सीधा असर कीमती धातुओं की कीमतों पर पड़ सकता है। फिलहाल डर और अनिश्चितता का माहौल बुलियन बाजार के लिए ईंधन का काम कर रहा है।

Share This Article