Gold prices rise:
नई दिल्ली, एजेंसियां। सोने और चांदी की कीमतों ने एक बार फिर जोरदार तेजी पकड़ी है। वैश्विक संकेतों में मजबूती, खासकर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आगामी ब्याज दर कटौती की बढ़ती उम्मीदों ने कीमती धातुओं को नया सपोर्ट दिया है। मंगलवार सुबह एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर 1.25 लाख रुपए के पार पहुंच गया, वहीं चांदी भी 1.56 लाख रुपए से ऊपर ट्रेड होती दिखी।
एमसीएक्स पर सोना और चांदी की तेजी:
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 9:20 बजे गोल्ड में 1,267 रुपए की तेजी दर्ज हुई और यह 1,25,121 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। कारोबारी सत्र में सोना 1,25,234 रुपए के हाई तक गया, जबकि पिछला क्लोजिंग मूल्य 1,23,854 रुपए था।
चांदी में भी मजबूत तेजी रही। सिल्वर फ्यूचर 2,148 रुपए चढ़कर 1,56,571 रुपए प्रति किग्रा पर ट्रेड हुआ। सेशन के दौरान यह 1,57,413 रुपए तक पहुंच गया। एक दिन पहले चांदी का क्लोजिंग 1,54,482 रुपए पर हुआ था।
ग्लोबल मार्केट में भी तेजी:
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी गोल्ड और सिल्वर हरे निशान में ट्रेड हुए। न्यूयॉर्क के कॉमेक्स मार्केट में गोल्ड फ्यूचर 48 डॉलर की बढ़त के साथ 4,178.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा। स्पॉट गोल्ड लगभग 7 डॉलर बढ़कर 4,143.17 डॉलर पर ट्रेड हुआ। सिल्वर फ्यूचर लगभग 2% चढ़कर 51.93 डॉलर प्रति औंस और स्पॉट सिल्वर 51.45 डॉलर प्रति औंस पर रही।
क्यों बढ़ी कीमतें?
कीमती धातुओं की तेजी का मुख्य कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक में रेट कट की बढ़ती संभावना है। न्यूयॉर्क फेड के अध्यक्ष जॉन विलियम्स ने संकेत दिया कि ब्याज दरें “निकट भविष्य में” कम हो सकती हैं, जिससे महंगाई लक्ष्य पर कोई बड़ा जोखिम नहीं होगा और रोजगार बाजार को सहारा मिलेगा।सीएमई फेडवॉच टूल के अनुसार, दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की संभावना 79% तक पहुंच गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि कमजोर आर्थिक आंकड़े, कम महंगाई और फेड की नरम नीति गोल्ड-सिल्वर के लिए मजबूत सपोर्ट बन रहे हैं।

