Gold and silver price: भाई दूज पर सोने-चांदी की कीमतों में फिर उछाल, जानें 23 अक्टूबर 2025 को अपने शहर का ताजा भाव

3 Min Read

Gold and silver price:

नई दिल्ली, एजेंसियां। भाई दूज के मौके पर गुरुवार को घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली। MCX पर 5 दिसंबर एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर वायदा 1,22,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला। पिछली बंद कीमत 1,21,857 रुपए थी, यानी सोने में 443 रुपए का उछाल आया। सुबह 11:15 बजे सोना 1,22,963 रुपए पर ट्रेड कर रहा था और शुरुआती कारोबार में यह 1,23,074 रुपए के हाई लेवल पर पहुंच गया।

चांदी की कीमतों में भी तेजी रही

5 दिसंबर एक्सपायरी वाला चांदी वायदा 1,47,799 रुपए पर खुला और खबर लिखे जाने तक 1,47,099 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। सोने और चांदी की इस तेजी को भारत-अमेरिका के संभावित व्यापार समझौते से जोड़ा जा रहा है। उम्मीद है कि समझौते से अमेरिकी टैरिफ में राहत मिलेगी और बाजार में और मजबूती आएगी।

शहरवार सोने के भाव (प्रति 10 ग्राम):

• दिल्ली: 24 कैरेट – 1,26,030 रुपए, 22 कैरेट – 1,14,800 रुपए, 18 कैरेट – 94,560 रुपए

• मुंबई: 24 कैरेट – 1,25,080 रुपए, 22 कैरेट – 1,14,650 रुपए, 18 कैरेट – 93,810 रुपए

• चेन्नई: 24 कैरेट – 1,25,460 रुपए, 22 कैरेट – 1,15,000 रुपए, 18 कैरेट – 96,500 रुपए

• कोलकाता: 24 कैरेट – 1,25,080 रुपए, 22 कैरेट – 1,14,650 रुपए, 18 कैरेट – 93,810 रुपए

• अहमदाबाद: 24 कैरेट – 1,25,130 रुपए, 22 कैरेट – 1,14,700 रुपए, 18 कैरेट – 93,860 रुपए

• लखनऊ: 24 कैरेट – 1,26,030 रुपए, 22 कैरेट – 1,14,800 रुपए, 18 कैरेट – 94,560 रुपए

पिछले कुछ वर्षों में सोने ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। इसी कारण सोने और चांदी में लोगों की रुचि लगातार बढ़ी है। निवेशक इन्हें सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में देखते हैं। वैश्विक और घरेलू मांग में इजाफा होने से विशेषकर चांदी की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं।

इस भाई दूज, निवेशकों के लिए सोने और चांदी में निवेश करना आकर्षक विकल्प साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें

Gold and silver prices: सोना-चांदी के दाम नई ऊंचाई पर, सोना ₹1,343 महंगा होकर ₹1.13 लाख के पार पहुंचा, चांदी भी ₹1,181 महंगी होकर ₹1,34,050 की हुई

Share This Article
Exit mobile version