Gold and silver price: सोना-चांदी के दामों में गिरावट, शादी के सीजन से पहले खरीदारों के लिए सुनहरा मौका

Juli Gupta
1 Min Read

Gold and silver price:

नई, दिल्ली एजेंसियां। सोना-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है, जिससे खरीदारों के लिए यह बेहतर मौका बन गया है। बुधवार को भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत 12,245 रुपये प्रति ग्राम रही, जो कल से 1 रुपये कम है। वहीं 22 कैरेट सोना 11,224 रुपये प्रति ग्राम पर बिक रहा है। बड़े शहरों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में करीब 1,22,450 रुपये के आसपास है। चांदी के दामों में भी दो दिनों में करीब 3,100 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है।

दिल्ली में चांदी फिलहाल 1,50,900 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है, जबकि चेन्नई में यह 1,64,900 रुपये तक बिक रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि त्योहारों के बाद मांग घटने से दामों में यह गिरावट आई है। शादी के सीजन और निवेश के लिहाज से यह समय सोना-चांदी खरीदने के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, हालांकि आने वाले दिनों में बाजार में फिर उतार-चढ़ाव संभव है।

इसे भी पढ़ें

Gold Price: सोना ₹1,913 और चांदी ₹1,631 सस्ते, 8 दिन में गोल्ड की कीमत ₹10,420 और चांदी की ₹25,830 कम हुई

Share This Article