Goa nightclub fire tragedy:
पणजी, एजेंसियां। गोवा के नाइट क्लब में हुई भीषण आग में 25 लोगों की मौत के बाद क्लब के मालिक सौरभ लूथरा का पहला बयान सामने आया है। सौरभ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि हादसे के बाद वह गहराई से हिल गया है और प्रबंधन पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है। उन्होंने लिखा कि प्रबंधन पीड़ित परिवारों की मदद के लिए हरसंभव कदम उठाएगा।
सौरभ लूथरा फरार
हादसे के बाद से सौरभ लूथरा फरार है। गोवा पुलिस की एक टीम नई दिल्ली गई है, ताकि सौरभ और उनके परिवार के अन्य सदस्य गौरव लूथरा को तलाशा जा सके। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सौरभ कम ही गोवा में दिखाई देते हैं और कानूनी मामलों में अपने प्रतिनिधियों को ही भेजते हैं। क्लब के स्टाफ ने बताया कि वह महीने में एक बार ही नाइट क्लब आते हैं और कर्मचारियों से बेहद कम बात करते हैं। गोवा पुलिस ने इस मामले में क्लब के मुख्य महाप्रबंधक राजीव मोदक, महाप्रबंधक विवेक सिंह, बार प्रबंधक राजीव सिंघानिया और गेट प्रबंधक प्रियांशु ठाकुर को गिरफ्तार किया है।
जांच में खुलासा
जांच में यह भी सामने आया कि क्लब में कई सुरक्षा खामियां और अवैध निर्माण था। आग से बचाव के नियमों का उल्लंघन किया गया और एंट्री-एग्जिट गेट संकरे थे, जिससे लोग फंस गए। क्लब बैकवाटर के पास स्थित था और पतले रास्ते से जुड़ा होने के कारण आग पर नियंत्रण करना मुश्किल हुआ। हादसे में मरने वालों में 14 स्टाफ, चार पर्यटक और सात अन्य शामिल हैं।

