AI Impact Summit 2026: भारत में अगले महीने ग्लोबल AI इम्पैक्ट समिट होगी

Anjali Kumari
1 Min Read

AI Impact Summit 2026

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत में अगले महीने ग्लोबल AI इम्पैक्ट समिट आयोजित की जाएगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 6 जनवरी को इसका ऐलान किया। ये समिट रीजनल AI मिशन के तहत सभी स्टेट में की जाएगी।

सभी राज्यों में होगी समिट

ये घोषणा राजस्थान रीजनल AI इम्पैक्ट समिट 2026 को वर्चुअली संबोधित करने के बाद हुई थी।
इससे पहले AI इम्पैक्ट समिट यूके, साउथ कोरिया और फ्रांस में आयोजित की गई थी।
ये समिट रीजनल AI मिशन के तहत सभी स्टेट में की जाएगी।
हाल ही में मेघालय और ओडिशा में और आज राजस्थान के जयपुर में ऐसे कई शिखर सम्मेलन आयोजित किए गए।

Share This Article