रांची। झारखंड की बेटियों ने 68वीं राष्ट्रीय स्कूल फुटबॉल मैच जीत कर राज्य का गौरव बढ़ा दी। 6 दिसंबर को जम्मू कश्मीर में शुरू हुए अंडर 17 बालिका वर्ग राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की बालिका टीम ने हरियाणा को 1-0 से पराजित कर चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है।
बता दें कि झारखंड की ओर से अनुष्का कुमारी ने एक गोल किया। इस टीम में इमरान खान कोच और बिंदु कुजूर टीम मैनेजर की भूमिका में हैं।
सीएम हेमंत सोरेन और शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने दी बधाई
झारखंड की इस शानदार जीत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग समेत खेल विभाग के अन्य पदाधिकारियों ने पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
गुरुवार को रांची आने पर होगा टीम का होगा भव्य स्वागत साथ ही झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद में बालिका टीम के सम्मान में स्वागत समारोह भी किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें