PM office in Nepal:
काठमांडू, एजेंसियां। नेपाल में अंतरिम प्रधानमंत्री की नियुक्ति के पहले ही एक बड़ा सवाल उठ गया है नए प्रधानमंत्री का कार्यालय कहां होगा। राष्ट्रपति कार्यालय, शीतल निवास में इस पर गहन विचार-विमर्श जारी है, जबकि प्रशासन राजधानी में उपयुक्त जगह तलाशने में जुटा है।
PM office in Nepal: सिंह दरबार का निरीक्षण और स्थिति
नेपाल सरकार के मुख्य सचिव एक नारायण आर्यल के नेतृत्व में अन्य मंत्रालयों के सचिवों ने सिंह दरबार का निरीक्षण किया। यह देश का सबसे बड़ा प्रशासनिक भवन आंदोलन के दौरान जलकर खाक हो गया। निरीक्षण के बाद निर्णय लिया जाएगा कि सिंह दरबार के किस हिस्से को ठीक किया जा सकता है और नए प्रधानमंत्री तथा मंत्रिपरिषद का कार्यालय कहाँ स्थापित होगा।
PM office in Nepal: प्रधानमंत्री कार्यालय पूरी तरह नष्ट
सचिवों ने बताया कि सबसे ज्यादा नुकसान प्रधानमंत्री कार्यालय, मंत्रिपरिषद, शिक्षा एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, गृह मंत्रालय और भौतिक अवसंरचना एवं परिवहन मंत्रालय के कार्यालयों को हुआ। अन्य विभागों के दफ्तरों में भी तोड़फोड़ हुई है, लेकिन प्रधानमंत्री का कार्यालय पूरी तरह नष्ट हो गया।
PM office in Nepal: अस्थायी शिफ्टिंग की तैयारी
शुरुआत में गृह मंत्रालय और पुराने सामान्य प्रशासन मंत्रालय के नए निर्माणाधीन भवनों में से एक में अस्थायी रूप से शिफ्टिंग की तैयारी चल रही है। संघीय मामलों के मंत्रालय और सामान्य प्रशासन विभाग को नए भवनों में स्थानांतरित किया जा चुका है। विदेश मंत्रालय के लिए भी विकल्प तलाशा जा रहा है।
PM office in Nepal: अभी भी जारी है उपयुक्त स्थान की खोज
सचिव ने कहा कि नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति के बाद मुख्य सचिव प्रस्ताव तैयार करेंगे। अंतरिम सरकार और GEN-Z समूह की मंजूरी मिलने पर ही नया कार्यालय तय होगा। सिंह दरबार में 80% संरचना और सामग्री नष्ट हो चुकी है, जिससे तत्कालीन प्रशासनिक कार्यों में चुनौती बनी हुई है।
इसे भी पढ़ें
Nepal PM Sushila Karki: नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की, PM मोदी ने दी बधाई

