Mahakal temple: भारत-न्यूजीलैंड ODI फाइनल से पहले, हेड कोच गौतम गंभीर ने की महाकाल में पूजा

Anjali Kumari
2 Min Read

Mahakal temple

भोपाल, एजेंसियां। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले से पहले भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर शुक्रवार को उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन किया और भस्म आरती में भाग लेकर भगवान शिव से टीम इंडिया की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा। यह दौरा ऐसे समय में हुआ है, जब सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और तीसरा मुकाबला फाइनल की तरह अहम माना जा रहा है।

मंदिर दर्शन के बाद गौतम गंभीर ने मंदिर प्रशासन और व्यवस्थाओं की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए किए गए इंतजाम बेहद अच्छे हैं और दर्शन की प्रक्रिया काफी सुचारू रही। गंभीर ने भविष्य में दोबारा महाकाल मंदिर आने की इच्छा भी जताई और कहा कि उन्हें यहां आकर आत्मिक शांति मिली है।

सीरीज 1-1 से बराबर, तीसरा मुकाबला होगा निर्णायक

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। पहले वनडे में भारत ने वडोदरा में रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया था। वहीं दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने राजकोट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सात विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी की।

दूसरे वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 284 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल की अहम पारियों ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा और 112 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में न्यूजीलैंड ने डैरिल मिचेल की नाबाद 131 रन की पारी और विल यंग के साथ उनकी 162 रन की साझेदारी के दम पर भारत में अपना सबसे बड़ा सफल वनडे रन चेज पूरा किया।

अब सीरीज का फैसला तीसरे और अंतिम वनडे में होगा। ऐसे में गौतम गंभीर का महाकाल दर्शन टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है और क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें इस हाई-वोल्टेज मुकाबले पर टिकी हुई हैं।

Share This Article