Maruti to VinFast:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के लिए सितंबर 2025 खास साबित होने वाला है। इस महीने मारुति, विनफास्ट, महिंद्रा, सिट्रोएन और वोल्वो जैसी बड़ी कंपनियां अपनी नई कारें पेश करने जा रही हैं।
Maruti Suzuki Escudo 3 सितंबर को लॉन्च होगी, जो पेट्रोल, हाइब्रिड और CNG वेरिएंट में उपलब्ध होगी। यह कार Hyundai Creta और Tata Nexon को कड़ी टक्कर देगी, जिसकी शुरुआती कीमत लगभग 10 लाख रुपये होगी। 5 सितंबर को Citroen Basalt X आएगी, जो Basalt SUV का प्रीमियम वर्ज़न है। इसमें कूपे-स्टाइल डिजाइन और ज्यादा फीचर्स होंगे, जिसकी कीमत करीब 12.75 लाख रुपये हो सकती है। 6 सितंबर को वियतनामी ब्रांड VinFast भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUVs VF6 और VF7 लॉन्च करेगा। VF6 में 59.6 kWh बैटरी और सिंगल मोटर होगा, जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये के आस-पास होगी। VF7 प्रीमियम SUV होगी, जिसमें 75.3 kWh बैटरी और डुअल मोटर ऑप्शन मिलेगा, जिसकी कीमत 25 लाख रुपये के करीब रहने की संभावना है।
महिंद्रा अपनी पॉपुलर ऑफ-रोडर SUV Thar Facelift (3-डोर) सितंबर में लॉन्च करेगी, जिसमें हल्के डिजाइन बदलाव और नया इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। इसकी कीमत 11.75 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। लग्जरी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में Volvo EX30 सितंबर में भारत आएगी, जिसमें 69 kWh बैटरी और लगभग 480 किमी की रेंज मिलेगी। इसकी शुरुआती कीमत लगभग 40 लाख रुपये अनुमानित है। सितंबर 2025 में ये नए मॉडल भारतीय कार बाजार में इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और पेट्रोल/CNG विकल्पों के साथ खरीददारों को कई नए विकल्प प्रदान करेंगे।
इसे भी पढ़ें
मारुति सुजुकी ने एमलगो लैब्स में छह प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी हासिल की

