GST changes:
नई दिल्ली,एजेंसियां। सरकार द्वारा कारों पर GST घटाने के बाद कई कंपनियों ने कीमतें घटाने की घोषणा कर दी है। उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि मारुति सुजुकी ऑल्टो जैसी छोटी कारों से लेकर मर्सिडीज-बेंज S-क्लास जैसी लग्जरी कारों की कीमतें 45,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक कम हो सकती हैं। नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी।
GST changes: छोटी और लग्जरी कारों पर असर:
मारुति सुजुकी ऑल्टो की मौजूदा शोरूम कीमत 4.23 लाख रुपये है। नई दरों के बाद कीमत में लगभग 45,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक की कटौती होगी।
मर्सिडीज-बेंज ए-क्लास से लेकर एस-क्लास तक की कीमतों में 2 लाख से 10 लाख रुपये तक की कमी की संभावना है।
GST changes: GST में बदलाव:
जीएसटी परिषद ने 28% और 12% स्लैब खत्म कर दिए हैं। अब छोटे वाहन 18% स्लैब में आएंगे, जिन पर पहले 28% GST और 1% सेस लगता था।
छोटी कारों पर कुल 11% टैक्स की कटौती होगी।
SUV और लग्जरी कारों पर पहले की तरह 40% GST लागू रहेगा।
GST changes: कंपनियों का रुख
ऑडी इंडिया ने कहा कि नई GST दरों के लागू होने के बाद उनकी कारों की कीमतों में 4-6% की कटौती होगी।BMW ग्रुप इंडिया के X1 से X7 तक के पोर्टफोलियो की कीमतों में 2 लाख से 9 लाख रुपये तक की कमी संभव है।टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और रेनो इंडिया जैसी कंपनियों ने भी कीमतों में कटौती की घोषणा कर दी है।
इसे भी पढ़ें
GST Reform: GST दरों में बदलाव से महंगाई में 0.65–0.75% तक कमी, SBI रिपोर्ट में दावा

