Food department:
ग्रेटर नोएडा, एजेंसियां। त्योहारों के मौसम में ग्रेटर नोएडा में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटखोरों पर शिकंजा कसा। विभाग की टीम ने कई जगहों पर छापेमारी की, जिसमें रसगुल्लों में कीड़े पाए गए और गाय के घी में मिलावट का मामला सामने आया। मौके पर 110 किलो रसगुल्ले नष्ट किए गए और 128 किलो मिलावटी घी जब्त किया गया।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि टीम ने ग्रेटर नोएडा, जेवर और नोएडा के अलग-अलग इलाकों में निरीक्षण किया। दनकौर के पनीर भंडार से पनीर का नमूना लिया गया और सेक्टर डेल्टा-1 के बाबू रतन मिष्ठान भंडार से कलाकंद का नमूना जांच के लिए भेजा गया। जेवर टोल प्लाजा पर देर रात दूध और पनीर की गाड़ियों की भी जांच की गई। इसमें मथुरा की मधु डेयरी और आगरा की श्री श्याम डेयरी की गाड़ियों से नमूने लिए गए।
नोएडा के सोरखा गांव में दशरथ सिंह की निर्माणशाला में रखे रसगुल्लों में कीड़े पाए गए, जिसके बाद विभाग ने 110 किलो रसगुल्ले नष्ट किए और जांच के लिए नमूना भेजा। वहीं, इकोटेक-3 स्थित सेरेलैक इंडिया कंपनी में गाय के घी और दूध की पैकिंग की जा रही थी। निरीक्षण में 128 किलो घी मिलावटी पाया गया और पैकेट्स पर निर्माण तिथि व अन्य जरूरी जानकारी नहीं थी।
अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि मिठाई और घी खरीदते समय ब्रांड, पैकिंग और लेबल जरूर जांचें और किसी भी मिलावट की शिकायत तुरंत खाद्य विभाग या हेल्पलाइन पर करें, ताकि मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।
इसे भी पढ़ें



