Flood and Rain Havoc:
नई दिल्ली, एजेंसियां। देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भूस्खलन से एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य लापता हैं, जबकि जम्मू के किश्तवाड़ जिले में पांच लोग घायल हुए।
अरुणाचल प्रदेश में पांच स्थानों पर भूस्खलन के कारण यातायात बाधित हुआ। पंजाब में बाढ़ से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है और 23 जिलों के 1902 से अधिक गांव पानी की चपेट में हैं, जिससे 3.84 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।
हरियाणा में पांच मौतें हुईं
Flood and Rain Havoc:
हरियाणा में पांच मौतें हुईं, यमुना, घग्गर, टांगरी और मारकंडा नदियों में खतरा बढ़ा हुआ है। श्रीनगर के बडगाम में शालिना बांध में दरार आने के बाद सात गांवों को खाली कराने के निर्देश दिए गए। गुजरात में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है और 5 से 7 सितंबर के बीच अत्यधिक बारिश होने की संभावना जताई है।
राजस्थान में दौसा जिले के सिकराय में 24 घंटों में 104 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई और अगले चार दिनों तक राज्य में भारी बारिश की चेतावनी है। ओडिशा के बालासोर, भद्रक, कटक और भुवनेश्वर समेत कई जिलों में जलभराव से जनजीवन प्रभावित हुआ। मुंबई में मध्यम बारिश होने की संभावना है और
बीएमसी के अनुसार
Flood and Rain Havoc:
बीएमसी के अनुसार पिछले 24 घंटों में शहर में 6.75 मिमी बारिश हुई। पंजाब-जम्मू सीमा पर 110 किलोमीटर लंबी बाड़ बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है, बीएसएफ की लगभग 90 चौकियां जलमग्न हैं। मणिमहेश यात्रा में अब तक 15 हजार श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला जा चुका है, लेकिन 500 श्रद्धालु अब भी फंसे हैं।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने पंजाब का दौरा कर किसानों को सहायता का आश्वासन दिया। राज्य सरकार ने बाढ़ और बारिश से हुए 5702 करोड़ रुपये के नुकसान के मद्देनजर केंद्र से विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की है।
इसे भी पढ़ें
Flood wreaks havoc in Mathura-Vrindavan: मथुरा-वृंदावन में बाढ़ का कहर: 13 गांव टापू, हाई अलर्ट जारी

