Fireworks factory explosion: पटाखा फैक्ट्री विस्फोटः MP के एक परिवार के 11 की मौत [Fireworks factory explosion: 11 members of a family in MP killed]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

Fireworks factory explosion : मां बोली- बेटे की तेरहवीं के लिए कमाने गुजरात गए थे

अहमदाबाद, एजेंसियां। गुजरात में मंगलवार को पटाखा फैक्ट्री हादसे में मध्य प्रदेश के एक परिवार के 11 लोगों ने जान गंवा दी। परिवार की सदस्य बोलीं कि बेटे की तेरहवीं के लिए पैसे कमाने सभी गुजरात गए थे। वहां से काम करके लौटते तो बेटे की तेरहवीं करती, लेकिन उसके पहले ही पूरा परिवार खत्म हो गया।

Fireworks factory explosion: हादसे में 20 शव बरामद किए गए:

हादसे में अब तक 20 शव बरामद हुए हैं। इनमें से 18 की पहचान हो गई है। इनमें से 8 शव हरदा के परिवार के जबकि 10 देवास जिले के हैं। दो शव ज्यादा जले हैं जिनकी पहचान के लिए डीएनए टेस्ट किया जाएगा।पहले इस हादसे में 21 मजदूरों की मौत की बात सामने आई थी।

इसे भी पढ़ें

गुजरात की इस पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 21 मजदूरों की मौत

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं