Firecracker Factory:
चंडीगढ़, एजेंसियां। पंजाब के मुक्तसर साहिब जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में देर रात भयंकर विस्फोट हो गया। यह हादसा लंबी हलके के नजदीकी गांव सिंघेवाला-फुतूहीवाला के खेतों में स्थित फैक्ट्री में रात करीब 12:50 बजे हुआ। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 27 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए बठिंडा एम्स भेजा गया है। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री की दो मंजिला इमारत पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गई।
Firecracker Factory: हादसे के बाद ठेकेदार फरारः
जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री में पटाखा बनाने का काम उत्तर प्रदेश के हाथरस निवासी ठेकेदार राज कुमार द्वारा कराया जाता था। हादसे के बाद से ठेकेदार फरार है। मौके पर कॉर्सेर कंपनी के पटाखों के बक्से मिले हैं, साथ ही हरियाणा नंबर का एक छोटा हाथी (छोटा ट्रक) भी मिला है, जिसमें खाली बक्से भरे हुए थे।
Firecracker Factory: कई किमी दूर तक सुनी गई आवाजः
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। फैक्ट्री में दो शिफ्टों में करीब 40 मजदूर काम करते थे, जिनमें से अधिकतर उत्तर प्रदेश और बिहार से थे। कुछ कर्मचारी अपने परिवार के साथ वहीं रहते थे।
एक कारीगर अरुण सक्सेना ने बताया कि वह रात को फैक्ट्री के बाहर खुले में सो रहे थे। अचानक जोरदार धमाका हुआ और इमारत मलबे में तब्दील हो गई। हादसे में कई मजदूर बुरी तरह घायल हो गए। प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मामले की जांच जारी है।
इसे भी पढ़े
Fireworks factory explosion: पटाखा फैक्ट्री विस्फोटः MP के एक परिवार के 11 की मौत