Baba Venga: आसमान से बरसेगी आग, जमीन से फूटेगी ज्वाला, बाबा वेंगा की अगस्त महीने की भविष्यवाणी

Anjali Kumari
3 Min Read

Baba Venga:

नई दिल्ली,एजेंसियां। बाबा वेंगा को उनकी भविष्यवाणियों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। बाबा वेंगा को बाल्कन क्षेत्र की नॉस्त्रेदमस कहा जाता है। उनकी भविष्यवाणियों की अक्सर चर्चा होती है। एक बार फिर उनकी भविष्यवाणियां लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इसमें उन्होंने ”डबल फायर” की बात की थी। बता दें उन्होंने यह भविष्यवाणी अगस्त 2025 के लिए की थी।

12 साल की उम्र में चली गयी आंखों की रौशनी

बाबा वेंगा का जन्म बुल्गारिया में साल 1911 में हुआ था और साल 1996 में 86 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। बाबा वेंगा की आंखों की रोशनी सिर्फ 12 साल की उम्र में ही चली गई थी। बाबा वेंगा ने सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले समेत कई भविष्यवाणियां की थीं, जो बिल्कुल सच साबित हुई हैं। आइए जानके हैं कि बाबा वेंगा ने अगस्त के लिए कौन सी भविष्यवाणी की है, जिसने लोगों को डरा दिया है।

बाबा वेंगा द्वारा अगस्त 2025 की भविष्यवाणी

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा वेंगा ने अगस्त में 2025 को लेकर कहा था कि इस दौरान डबल फायर होगा। एक धरती से और एक आकाश से। आखिर इसका क्या मतलब है। यह अभी भी रहस्य है, लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि इसका मतलब जंगलों की आग से है। कुछ लोगों का कहना है कि घने जंगलों में आग लग सकती है तो कुछ लोगों का मानना है कि शायद ज्वालामुखी विस्फोट भी हो सकता है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि कोई उल्कापिंड या एस्ट्रॉइड धरती से टकरा सकता है।

बता दें बाबा वेंगा ने अपनी एक भविष्यवाणी में यह भी कहा है कि मानवता अगस्त में उस ज्ञान के करीब पहुंचेगी, जिसे वह जानना नहीं चाहती थी। इसके साथ ही यह चेतावनी भी दी थी कि जो एक बार खुल चुका है, उसे दोबारा बंद नहीं किया जा सकता। बताते चलें बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणी किसी बारे में और किसी चीज से जुड़ी हुई है, जो साफ नहीं है। हालांकि, लोगों का मानना है कि यह बायोटेक्नोलॉजी या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से जुड़ी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें

अक्टूबर में ठंड की भविष्यवाणियां फेल: औसत तापमान सितंबर से 2º ज्यादा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं