Army camp in Jyotirmath: ज्योर्तिमठ में सेना कैंप में आग, इलाके में मची अफरा-तफरी

Anjali Kumari
1 Min Read

Army camp in Jyotirmath

चमोली, एजेंसियां। चमोली जिले के ज्योर्तिमठ, औली रोड के समीप एक सेना कैंप में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग बड़े क्षेत्र में फैल गई और इसे बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार

सेना के जवानों के साथ फायर सर्विस की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग कैंप के स्टोर में लगी, जहां प्लास्टिक का सामान रखा था। आसपास के खेतों में सुखी घास होने और तेज हवा चलने के कारण आग तेजी से फैल गई।

सेना और फायर सर्विस की टीम धीरे-धीरे आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रही है। किसी के हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं है। प्रशासन ने लोगों से इलाके में न आने की अपील की है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है और इसकी जांच की जा रही है।

Share This Article