Extreme Heat:
नई दिल्ली, एजेंसियां। देश के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं, और राजधानी दिल्ली-NCR सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में से एक बन गया है। यहां अगले कुछ दिनों तक तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुड़गांव में तेज धूप, उमस और ठंडी हवाओं की कमी ने लोगों की हालत खराब कर दी है।
मौसम विभाग ने “ट्रिपल अटैक” की चेतावनी दी है, जिसमें तापमान, उमस और गर्म हवाएं एक साथ मिलकर असर दिखा रही हैं। बीते दिनों बारिश की संभावना जताई गई थी, लेकिन आसमान में सिर्फ बादल ही नजर आए और हवाएं भी अब कमजोर पड़ रही हैं, जिससे उमस और ज्यादा बढ़ेगी।
Extreme Heat: 12 जून के बाद से मानसून की दस्तक
हालांकि राहत की खबर यह है कि 12 जून के बाद से मानसून दोबारा रफ्तार पकड़ सकता है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में 12 से 13 जून के बीच नया चक्रवाती सिस्टम विकसित हो सकता है, जिससे मध्य भारत, पूर्वी और दक्षिण भारत के हिस्सों में 12 से 18 जून के बीच झमाझम बारिश हो सकती है। स्काईमेट वेदर का भी अनुमान है कि 10 जून तक बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने लगेगा और 11 जून से इसका असर तटीय इलाकों में दिखेगा।
Extreme Heat: उत्तराखंड के किन हिस्सों में होगी बारिश
उत्तराखंड के कुछ हिस्सों,जैसे उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़, में आज हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, मध्य प्रदेश में मानसून 7 से 10 जून के बीच दस्तक देगा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर समेत कई जिलों में बारिश शुरू हो सकती है। इस खबर से किसानों और आम जनता को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, जो लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे हैं।
इसे भी पढ़े
अप्रैल में ही भीषण गर्मी का प्रकोप, बाड़मेर में टूटा 26 साल पुराना तापमान का रिकॉर्ड