UPPSC PCS Pre 2025:
लखनऊ, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 रविवार, 12 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में एक साथ आयोजित की जाएगी। आयोग ने परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।इस बार परीक्षा कुल 210 पदों के लिए हो रही है और 6 लाख 26 हजार 387 उम्मीदवार इसमें हिस्सा लेंगे। इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के शामिल होने के चलते आयोग ने 75 जिलों में 1435 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, ताकि उम्मीदवारों को अपने जिले से बाहर न जाना पड़े।
दो पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी
• पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक
• दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक
अभ्यर्थियों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने, अपना एडमिट कार्ड और पहचान पत्र साथ लाने की सलाह दी गई है।
वन सेवा परीक्षा भी साथ में
पीसीएस प्री परीक्षा के साथ ही सहायक वन संरक्षक (ACF) और क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) की प्रारंभिक परीक्षा भी आयोजित होगी। प्रयागराज में सबसे अधिक 28 हजार से ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे, जहाँ 67 केंद्र बनाए गए हैं।
सुरक्षा व्यवस्था और दिशा-निर्देश
परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए यूपी एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) को अलर्ट पर रखा गया है। किसी भी तरह की गड़बड़ी या नकल की कोशिश पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आयोग ने जारी किया ड्रेस कोड
आयोग ने ड्रेस कोड भी जारी किया है उम्मीदवार हल्के और सादे कपड़े पहनें, धातु या जेबदार कपड़ों से परहेज़ करें। मोबाइल, घड़ी, पर्स, कैलकुलेटर या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूरी तरह प्रतिबंधित है।यूपीपीएससी ने अपील की है कि सभी अभ्यर्थी नियमों का पालन करते हुए परीक्षा में शामिल हों ताकि परीक्षा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
इसे भी पढ़ें
दो शिफ्ट में UPPSC एग्जाम का फैसला वापस, अब PCS और RO-ARO की नई तारीखें आएंगी



