MBBS doctors jobs: MBBS डॉक्टरों के लिए खुशखबरी! ESIC में 225 IMO पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन

Juli Gupta
3 Min Read

MBBS doctors jobs:

नई दिल्ली, एजेन्सियां। MBBS पास डॉक्टरों के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने बड़ी राहत भरी खबर दी है। ESIC ने इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर (IMO) ग्रेड-II के 225 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती की खास बात यह है कि इसमें कोई अलग परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा, बल्कि चयन UPSC CMSE 2024 की मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। योग्य उम्मीदवारों को ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा।

कौन कर सकता है आवेदन? (शैक्षणिक योग्यता)

IMO ग्रेड-II पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार ने अनिवार्य रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरी कर ली हो। इंटर्नशिप पूरी किए बिना आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

आयु सीमा और छूट

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी। वहीं SC, ST, OBC और अन्य आरक्षित वर्गों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।

वेतन और भत्ते

चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के पे-लेवल 10 के तहत वेतन दिया जाएगा।

बेसिक सैलरी: ₹56,100 से ₹1,77,500 प्रति माह
इसके अलावा NPA, DA, HRA, TA और अन्य सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा।
यह पद स्थायी प्रकृति का है और ESIC के विभिन्न अस्पतालों एवं स्वास्थ्य संस्थानों में पोस्टिंग की जाएगी।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में चयन पूरी तरह UPSC CMSE 2024 मेरिट लिस्ट पर आधारित होगा।

मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग
दस्तावेज सत्यापन
मेडिकल फिटनेस टेस्ट

इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले उम्मीदवारों की अंतिम नियुक्ति की जाएगी।

जरूरी दस्तावेज

आवेदन के साथ निम्न दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रतियां संलग्न करनी होंगी:

• पासपोर्ट साइज फोटो
• जन्मतिथि प्रमाण पत्र
• MBBS डिग्री व सभी मार्कशीट
• रोटेटिंग इंटर्नशिप प्रमाण पत्र
• UPSC CMSE 2024 रोल नंबर व अंक विवरण
• पहचान पत्र (आधार/पैन/वोटर ID)
• हस्ताक्षर

आवेदन प्रक्रिया और पता

उम्मीदवारों को आवेदन ऑफलाइन मोड में करना होगा। भरा हुआ आवेदन पत्र सभी दस्तावेजों के साथ स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा।

पता:

Joint Director (Recruitment),
ESI Corporation,
Panchdeep Bhawan, CIG Marg,
New Delhi – 110002

MBBS डॉक्टरों के लिए यह भर्ती बिना परीक्षा केंद्र सरकार की नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर है, इसलिए लास्ट डेट से पहले आवेदन करना न भूलें।

Share This Article