EPFO Update: पहली बार नौकरी करने वालों को सरकार देगी 15,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि

Anjali Kumari
2 Min Read

EPFO Update

नई दिल्ली, एजेंसियां। अगर आप भी पहली बार नौकरी करने जा रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड एम्प्लॉइमेंट ने बताया है कि प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (PMVRY) के तहत पहली बार EPFO में रजिस्टर्ड होने वाले कर्मचारियों को 15,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस योजना के तहत लाभार्थी अपनी EPFO रजिस्ट्रेशन के बाद ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं। अधिक जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिए pmvry.labour.gv.in पर विजिट किया जा सकता है।

कैसे मिलेगा फायदा

नई नौकरी में EPFO में रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। खाता खुलते ही आपका EPFO अकाउंट योजना से लिंक हो जाएगा और आपको 15,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया घर बैठे ऑनलाइन की जा सकती है।

पीएफ निकासी के नए नियम

नौकरी छोड़ने पर आप तुरंत 75% और 12 महीने बाद बाकी 25% निकाल सकते हैं। घर खरीदने, शादी, बच्चों की पढ़ाई, इलाज या रिटायरमेंट जैसी परिस्थितियों में भी निकासी संभव है। शादी के लिए: 7 साल की सर्विस के बाद अपने या परिवार के लिए 50% तक निकाल सकते हैं। इलाज के लिए: पूरी राशि या 6 महीने की सैलरी निकाली जा सकती है, इसके लिए सर्विस पीरियड की कोई बाध्यता नहीं। जल्द ही EPFO एटीएम कार्ड से भी निकासी की सुविधा शुरू होने वाली है। इस योजना और नए नियमों से पहले नौकरी करने वाले युवा और उनके परिवार को वित्तीय सुरक्षा और राहत मिलेगी।

Share This Article