Fake bank officer fraud: EOW ने की कार्रवाई में करोड़ों की ठगी करने वाला फर्जी बैंक अधिकारी गिरफ्तार

Anjali Kumari
2 Min Read

Fake bank officer fraud

भुवनेश्वर, एजेंसियां। ओडिशा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बड़ी सफलता हासिल की है। बैंक अधिकारी बनकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान भद्रक जिले के रमा नारायण बाल के रूप में हुई है। बता दें EOW ने उसके ठिकानों पर छापेमारी की जिसमें करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति के साथ कई महंगी गाड़ियां और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किए गए।

पुलिस के अनुसार

पुलिस ने बताया कि आरोपी खुद को एक राष्ट्रीयकृत बैंक का वरिष्ठ अधिकारी बताकर लोगों का भरोसा जीतता था। वह लोन डिफॉल्ट के कारण बैंक द्वारा नीलाम की जाने वाली संपत्तियां और जमीनें सस्ते दाम पर दिलाने का झांसा देता था। इस तरह उसने शिकायतकर्ता समेत कम से कम 9 लोगों से 20 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की। इस मामले में 29 अक्टूबर को एक पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद रमा नारायण बाल को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में है। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने ठगी से कमाई गई रकम से अपने और रिश्तेदारों के नाम पर कई संपत्तियां खरीदी थीं।

EOW की जांच जारी

इसी आधार पर 20 दिसंबर को ईओडब्ल्यू की टीमों ने भद्रक और भुवनेश्वर में उसके आवासीय और व्यावसायिक ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 10 गाड़ियां, 144 मोबाइल फोन, साउंड सिस्टम और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए। EOW अब आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और यह भी जांच की जा रही है कि इस ठगी गिरोह में उसके साथ कोई और व्यक्ति शामिल तो नहीं है।

Share This Article