Friday OTT releases: दिवाली वीकेंड पर घर बैठे मिलेगा एंटरटेनमेंट का तड़का, ‘भागवत चैप्टर 1’ से लेकर ‘संतोष’ तक धमाकेदार कंटेंट

2 Min Read

Friday OTT releases:

नई दिल्ली, एजेंसियां। इस शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं, जो दिवाली वीकेंड को घर बैठे एंजॉय करने के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। थ्रिलर, पॉलिटिकल ड्रामा, ब्लैक कॉमेडी और सच्ची क्राइम स्टोरीज का शानदार मिश्रण इस शुक्रवार दर्शकों के लिए तैयार किया गया है।

‘भागवत चैप्टर 1: राक्षस’

अरशद वारसी और जितेंद्र कुमार स्टारर यह हिंदी क्राइम थ्रिलर उत्तर प्रदेश में लापता लड़कियों के एक मामले की जांच पर आधारित है। इंस्पेक्टर विश्वास भागवत रैकेट का पर्दाफाश करता है और संदिग्ध साइंस टीचर समीर तक पहुँचता है। इसे ZEE5 पर रिलीज़ किया जाएगा।

‘शी वॉक्स इन डार्कनेस’

सुज़ाना अबैतुआ स्टारर यह पॉलिटिकल ड्रामा एक यंग एजेंट की कहानी दिखाता है जो दक्षिणी फ्रांस के अलगाववादी समूह में घुसपैठ करती है। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकेगा।

‘गुड न्यूज़’

साउथ कोरियाई डिजास्टर ब्लैक कॉमेडी में हाईजैक जापानी प्लेन और अधिकारियों की कोशिशों की कहानी है। यह भी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी।

‘अभ्यंतरा कुट्टावली’

मलयालम फिल्म जिसमें सरकारी कर्मचारी का आदर्श जीवन पत्नी के झूठे आरोपों और दहेज मांग के कारण प्रभावित होता है। इसे जी5 पर स्ट्रीम किया जाएगा।

‘हॉलीवुड हसलर: ग्लिट्ज, ग्लैमर, स्कैम’

प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाली यह तीन-भाग वाली डॉक्यूमेंट्री अभिनेता जैक होरविट्ज़ की लाइफस्टाइल और पोंजी योजना पर आधारित है।

‘संतोष’

उत्तर भारत की पुलिस थ्रिलर फिल्म जिसमें यंग विधवा अपने दिवंगत पति की पुलिस नौकरी संभालती है। इसे लायंसगेट प्ले पर देखा जा सकता है।

‘किष्किंधापुरी’

तेलुगु हॉरर फिल्म, सिनेमाघरों में सफल रहने के बाद अब जी5 पर डिजिटल रिलीज़ होगी।

इस शुक्रवार का ओटीटी लाइनअप फेस्टिव वीकेंड के लिए फैंस को भरपूर मनोरंजन का मौका देगा।

इसे भी पढ़ें

अक्षय की मूवी ‘भूत बंगला’ की शूटिंग हुई शुरू, जानिए कब होगी रिलीज ?

Share This Article
Exit mobile version