Emraan Hashmi:
मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी को डेंगू हो गया है, जिसके कारण उन्हें पवन कल्याण स्टारर पैन इंडिया फिल्म ‘ओजी’ की शूटिंग से ब्रेक लेना पड़ा है। इमरान मुंबई के गोरेगांव स्थित आरे कॉलोनी में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तभी उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। प्रोडक्शन टीम के मुताबिक, इमरान ने अपनी हालत के बारे में मेकर्स को तुरंत जानकारी दी और उन्होंने शूटिंग से दूर रहकर आराम करने का फैसला किया।
Emraan Hashmi: मेकर्स ने भी दी आराम करने की सलाह
मेकर्स ने भी उनकी सेहत को प्राथमिकता देते हुए उन्हें पूरी तरह ठीक होने तक आराम करने की सलाह दी है। फिलहाल, इमरान घर पर आराम कर रहे हैं और उम्मीद है कि वे लगभग एक सप्ताह तक शूटिंग से दूर रहेंगे। इमरान हाशमी ने हाल ही में फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ में काम किया था और अब तेलुगु फिल्मों में अपनी शुरुआत ‘ओजी’ से कर रहे हैं, जिसमें वे विलेन की भूमिका निभा रहे हैं।
यह फिल्म 25 सितंबर 2025 को रिलीज़ होगी। इसके अलावा, इमरान के पास ‘आवारापन 2’ जैसी परियोजनाएं भी हैं, जो उनके वर्कफ्रंट को और मजबूत करेंगी। फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री दोनों उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें