Earthquake in Bangladesh:
कोलकाता, एजेंसियां। कोलकाता और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सुबह करीब 10:08 से 10:10 बजे के बीच आए इन झटकों ने कुछ सेकंड के भीतर ही लोगों को घरों, दफ्तरों और इमारतों से बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया।नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) और USGS के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 5.7 मैग्नीट्यूड रही, जिसका केंद्र बांग्लादेश के नरसिंगडी जिले में था। यह झटके कोलकाता के अलावा मालदा, नादिया, कूच बिहार और आसपास के कई इलाकों में महसूस किए गए। भूकंप की गहराई लगभग 10 किलोमीटर थी, जो इसे अधिक प्रभावी बनाती है।
स्थानीय लोगों ने बताया झटके के बारे:
स्थानीय लोगों ने बताया कि झटके आते ही इमारतों में कंपन महसूस हुआ। साल्ट लेक सेक्टर-3 के एक निवासी ने कहा कि उनके घर में पंखे और सोफा लगभग 7–8 सेकंड तक हिलते रहे। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर भी अपनी प्रतिक्रियाएँ साझा कीं और बताया कि झटके पहले हल्के थे, फिर थोड़े तेज हुए।IMD ने पुष्टि की कि भूकंप का केंद्र नरसिंगडी से करीब 13 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में स्थित था। कोलकाता के कुछ हिस्सों में झटके 20–30 सेकंड तक महसूस किए गए, जिसकी वजह से लोग एहतियातन इमारतों से बाहर निकल आए।
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है
हालंकि अब तक किसी तरह की जनहानि या बड़े नुकसान की खबर नहीं है। प्रशासन ने लोगों से शांत रहने, अफवाहों से दूर रहने और आफ्टरशॉक्स की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की है। यह भूकंप पाकिस्तान और अफगानिस्तान में हाल ही में आए मध्यम तीव्रता वाले भूकंपों के बाद महसूस किया गया, जिससे लोगों में अतिरिक्त चिंता देखी गई।फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, और विशेषज्ञ आफ्टरशॉक्स की संभावनाओं पर नजर रख रहे हैं।



