Earthquake in Ladakh
लेह-लद्दाख, एजेंसियां। भारत के विभिन्न हिस्सों में लगातार आ रही भूकंप की घटनाओं के बीच एक बार फिर धरती कांप उठी है। सोमवार को केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के लेह इलाके में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। अचानक आए झटकों के कारण लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।
जानकारी के अनुसार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लेह-लद्दाख में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई है। इस स्तर का भूकंप काफी खतरनाक श्रेणी में माना जाता है, क्योंकि इससे कमजोर संरचनाओं को नुकसान पहुंचने की आशंका रहती है।
भूकंप से जान-माल को कोई नुकसान नहीं
हालांकि, शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई तत्काल सूचना नहीं मिली है, लेकिन प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। भूकंप के बाद लोग कुछ समय तक सहमे रहे और आफ्टरशॉक की आशंका को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।
देश के कई हिस्सों में भूकंप की गतिविधियों में बढ़ोतरी
गौरतलब है कि हाल के दिनों में देश के कई हिस्सों में भूकंप की गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई है, जिससे लोगों के बीच चिंता बढ़ गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी आपात स्थिति में सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करें।

