Drug Trafficking:
मुंबई, एजेंसियां। छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक युगांडा के नागरिक को कस्टम विभाग ने गिरफ्तार किया है, जिसके पेट से 886 ग्राम कोकीन निकले।
इस मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 8.66 करोड़ आंकी गई है। यह कार्रवाई कस्टम विभाग की सतर्कता और प्रोफाइलिंग तकनीक की सफलता का परिणाम है।
Drug Trafficking: यात्री के असहज व्यवहार ने बढ़ाया संदेह
युगांडा का यह नागरिक 24 और 25 मई की रात मुंबई पहुंचा था। पूछताछ के दौरान उसके व्यवहार में घबराहट और बेचैनी देखी गई, जिससे अधिकारियों को उस पर संदेह हुआ। कस्टम विभाग ने तुरंत गहन जांच और मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया शुरू की।
Drug Trafficking: पेट से निकलीं पीली गोलियां, भरा था कोकीन
मेडिकल जांच में सामने आया कि यात्री ने पीले रंग की कई गोलियां निगली थीं। डॉक्टरों की निगरानी में की गई सर्जरी के दौरान उसके पेट से गोलियों को निकाला गया। 28 मई को की गई इस कार्रवाई में गोलियों से कुल 886 ग्राम सफेद पाउडरनुमा कोकीन बरामद हुआ, जिसे पंचनामा कर तहत जब्त किया गया।
Drug Trafficking: एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तारी
कस्टम विभाग के अनुसार, आरोपी को एनडीपीएस एक्ट-1985 के तहत गिरफ्तार किया गया है। इस गंभीर मामले की विस्तृत जांच जारी है। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ड्रग तस्करी रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता है।
Drug Trafficking: एक सप्ताह पहले सोना जब्त
इससे पहले, 17 मई को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 5.75 किलोग्राम सोना जब्त किया था, जिसकी अनुमानित कीमत ₹5.10 करोड़ बताई गई थी। इन मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
इसे भी पढ़ें
NCB ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी रैकेट का किया भंडाफोड़