Dr. S. Jaishankar: विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर फ्रांस और लक्जमबर्ग दौरे पर

Anjali Kumari
1 Min Read

Dr. S. Jaishankar

नई दिल्ली, एजेंसियां। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 4 जनवरी को फ्रांस और लक्जमबर्ग के 7 दिवसीय दौर पर गए। एस जयशंकर ने अपनी यात्रा के दौरान पेरिस में ‘Ce qui se trame – इंडिया और फ्रांस के बीच कहानियों’ पर आधारित प्रदर्शनी देखी। इस दौरे पर वो 31वें फ्रेंच एंबेसडर्स कॉन्फ्रेंस में गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर संबोधित करेंगे। साथ ही पेरिस में फ्रांसीसी लीडर्स से मिलेंगे।

लक्जमबर्ग का दौरा करेंगे

उसके बाद वो लक्जमबर्ग का दौरा करेंगे और डिप्टी पीएम जेवियर बेटेल के साथ बातचीत करेंगे।

Share This Article