Donwa Thethwelson Lapang passes away: मेघालय के चार बार के मुख्यमंत्री डोनवा डेथवेल्सन लपांग का निधन, सोमवार को होगा राजकीय अंतिम संस्कार

Juli Gupta
2 Min Read

Donwa Thethwelson Lapang passes away:

शिलांग, एजेंसियां। मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री डोनवा डेथवेल्सन लपांग का शुक्रवार शाम शिलांग के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे और लंबे समय से उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे। उनके पीछे पत्नी अमेथिस्ट लिंडा जोन्स ब्लाह और दो बच्चे हैं। मेघालय सरकार ने उनके सम्मान में सोमवार को राजकीय अंतिम संस्कार करने की घोषणा की है।

सियासी सफर और उपलब्धियां

लपांग ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1972 में नोंगपोह सीट से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में की। उन्होंने 1992 से 2010 तक चार बार मेघालय के मुख्यमंत्री के रूप में सेवाएं दी। लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे, लेकिन 2018 में उन्होंने नेशनल पीपल्स पार्टी (NPP) जॉइन की। हाल के दिनों में वह मेघालय सरकार के मुख्य सलाहकार के तौर पर कार्यरत थे। लपांग को री-भोई जिले के गठन में अहम योगदान देने के लिए भी याद किया जाता है।

सरल जीवन और लोकप्रियता

लपांग का बचपन बेहद साधारण था। उन्होंने अपनी मां के साथ चाय की दुकान चलाने में मदद की और मजदूर, शिक्षक व सरकारी कर्मचारी के रूप में भी काम किया। सियासत में आने के बाद उन्होंने एक लंबा और सम्मानजनक करियर बनाया।

श्रद्धांजलि और अंतिम विदाई

उनके निधन की खबर फैलते ही अस्पताल और नोंगपोह स्थित उनके घर पर आम जनता और राजनीतिक नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता विंसेंट एच. पाला भी अस्पताल में मौजूद थे। सोमवार को लपांग को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें

87 साल की उम्र में दिग्गज कन्नड़ अभिनेत्री सरोजा देवी का निधन, सिनेमा जगत में शोक की लहर

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं