घरेलू वेज थाली जून में 8% सस्ती हुई, आलू, प्याज और टमाटर के दाम घटने का असर, नॉन-वेज थाली की कीमत में भी 6% गिरावट [Domestic veg thali became 8% cheaper in June, the effect of the fall in the prices of potatoes, onions and tomatoes, the price of non-veg thali also fell by 6%]

4 Min Read

Veg and Non veg thali:

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत में एक घरेलू वेजिटेरियन थाली की कीमत जून में (सालाना आधार पर) 8% घटकर 27.10 रुपए हो गई है। पिछले साल जून -2024 में वेज थाली की कीमत 29.40 रुपए थी। कैपिटल मार्केट कंपनी क्रिसिल ने अपने फूड प्लेट कॉस्ट के मंथली इंडिकेटर में इस बात की जानकारी दी।

Veg and Non veg thali:मई की तुलना में 3% बढ़ीः

क्रिसिल ने अपनी राइस रोटी रेट (RRR) रिपोर्ट में बताया कि वेजिटेरियन थाली की कीमत मई की तुलना में जून में 3% बढ़ी है। मई में वेज थाली की कीमत 26.20 रुपए थी।

Veg and Non veg thali:नॉन-वेज थाली भी 6% सस्ती हुईः

वहीं, नॉन-वेज थाली की कीमत जून में सालाना आधार पर 6% घटकर 54.80 रुपए हो गई है। पिछले साल जून-2024 में नॉन वेज थाली की कीमत 58 रुपए थी।
मंथली बेसिस पर यानी मई की तुलना में जून में नॉन-वेज थाली की कीमत 4% बढ़ी है। मई में नॉन-वेज थाली की कीमत 52.60 रुपए थी।

Veg and Non veg thali:आलू, प्याज और टमाटर सस्ते होने से वेज थाली के दाम घटेः

क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, आलू, प्याज और टमाटर के दाम घटने के चलते वेज थाली की कॉस्ट में कमी हुई है। टमाटर की कीमत सालाना आधार पर 24% घटकर 32 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। प्याज के दाम में 27% और आलू के भाव में 20% की गिरावट आई है। इस कारण वेज थाली की कीमत में गिरावट हुई है। वेज थाली की कॉस्ट में आलू और टमाटर की 24% हिस्सेदारी होती है।

Veg and Non veg thali:चिकन के प्राइस गिरने से नॉन वेज थाली की कीमत घटीः

नॉन वेज थाली की कीमत में ये कमी ब्रॉयलर्स यानी चिकन के प्राइस में सालाना आधार पर 3% की गिरावट के चलते आई है। नॉन-वेज थाली की लागत में ब्रॉयलर की 50% हिस्सेदारी होती है।

Veg and Non veg thali:तेल और गैस की कीमत बढ़ीः

वहीं, सालाना आधार पर वेजिटेबल ऑयल की कीमत 19% और LPG सिलेंडर की कीमत में 6% बढ़ी है, नहीं तो दोनों थाली और भी सस्ती हो सकती थी।

Veg and Non veg thali:ऐसे कैलकुलेट होती है थाली की एवरेज कॉस्टः

क्रिसिल ने नॉर्थ, साउथ, ईस्ट और वेस्ट इंडिया में मौजूदा फूड कीमतों के आधार पर घर में थाली तैयार करने की एवरेज कॉस्ट कैलकुलेट की है। मंथली चेंज से आम आदमी के खर्च पर असर पड़ता है।
क्रिसिल के डेटा से अनाज, दालें, ब्रॉयलर्स (चिकन), सब्जियां, मसाले, एडिबल ऑयल और कुकिंग गैस सहित उन सामग्रियों का भी पता चलता है, जो थाली की कीमत में बदलाव लाते हैं।
वेज थाली में रोटी, सब्जियां (प्याज, टमाटर और आलू), चावल, दाल, दही और सलाद शामिल होता है। वहीं नॉन-वेज थाली के लिए दाल की जगह चिकन को शामिल किया गया है।

इसे भी पढ़ें

स्वाद के मामले में दुनियाभर में मशहूर हुए ये भारतीय शहर, इन चीजों ने दिलाई खास पहचान

Share This Article
Exit mobile version