Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ ने इंडिया-पाक मैच और सरदारजी 3 को लेकर दी सफाई, कहा- शूट पहले हुआ था

3 Min Read

Diljit Dosanjh:

चंडीगढ़, एजेंसियां। पंजाबी सिंगर और बॉलीवुड स्टार दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में इंडिया-पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच और अपनी फिल्म सरदारजी 3 को लेकर सवाल उठाए हैं। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर थीं, जिसके कारण भारत में फिल्म को बैन कर दिया गया था। दिलजीत ने इस मुद्दे पर खुलकर अपनी सफाई दी और मीडिया पर भी निशाना साधा।

दिलजीत ने सोशल मीडिया पर कहा

दिलजीत ने सोशल मीडिया पर एक क्लिप साझा की, जिसमें उन्होंने भारत के झंडे को सल्यूट करते हुए कहा, “वो मेरे देश का झंडा है। इसके लिए हमेशा रिस्पेक्ट है। मेरी फिल्म सरदारजी 3 की शूटिंग फरवरी में हो गई थी, मगर मैच अभी खेले जा रहे हैं। मेरे पास बहुत जवाब हैं, लेकिन मैं चुप रहता हूं। उस हमले के बाद और आज भी हम यही प्रार्थना करते हैं कि आतंकवादियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। फर्क ये है कि मेरी फिल्म हमले से पहले शूट हुई थी और मैच हमले के बाद हुआ है।”

दिलजीत ने साफ किया

दिलजीत ने साफ किया कि उनकी फिल्म का शूट पहलगाम हमले से पहले पूरा हो चुका था, इसलिए किसी तरह की नकारात्मक प्रतिक्रिया के लिए उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा कि उनके देशभक्ति के प्रति सम्मान और प्यार में कभी कोई कमी नहीं आई।साथ ही, दिलजीत ने मीडिया पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “नेशनल मीडिया ने मुझे एंटी नेशनल बताया लेकिन सिख और पंजाबी कम्यूनिटी कभी देश के खिलाफ नहीं जा सकती।”

फिल्म की रिलीज

फिल्म की रिलीज को लेकर भी दिलजीत ने बताया कि सरदारजी 3 को ओवरसीज रिलीज किया गया था। फिल्म के दौरान उनके खिलाफ बॉयकॉट की मांग उठी थी, जिससे उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स इस सफाई के बाद दिलजीत के समर्थन में खड़े हुए हैं और उनके देशभक्ति के प्रति विश्वास जताया है। दिलजीत की यह प्रतिक्रिया फिल्म, मैच और हमले के बीच हुए विवाद को लेकर सभी सवालों को स्पष्ट करती है।

इसे भी पढ़ें

Sardaar Ji 3: पाकिस्तान में रिलीज होगी दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर की फिल्म, सेंसर बोर्ड ने दी मंजूरी

Share This Article
Exit mobile version