Dhirendra Shastri statement: भारत में बांग्लादेश जैसे हालात की चेतावनी, धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदुओं से एकजुट होने की अपील

Juli Gupta
3 Min Read

Dhirendra Shastri statement:

रायपुर, एजेंसियां। बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरी हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने हिंदुओं को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति नहीं देखनी है, तो अब जागने का समय है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “अभी नहीं तो कभी नहीं।”

हिंदू राष्ट्र के संकल्प के साथ देशव्यापी यात्राएं

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वह भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराने के संकल्प के साथ लगातार देशभर में यात्राएं कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बन जाता, तब तक उनका अभियान जारी रहेगा। उन्होंने दावा किया कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो हो रहा है, वह पूरी दुनिया जानती है और अगर हिंदू समाज एकजुट नहीं हुआ, तो वैसी ही स्थिति भारत में भी उत्पन्न हो सकती है।

हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान

आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अगर आज हिंदू एकजुट नहीं हुए, तो वह दिन दूर नहीं जब भारत और छत्तीसगढ़ के हर गली-मोहल्ले में बांग्लादेश जैसे हालात देखने को मिलेंगे। उन्होंने छत्तीसगढ़ में शांति, समृद्धि और भारत के “विश्व गुरु” बनने की कामना भी की।

धर्मांतरण पर सख्त बयान

धीरेंद्र शास्त्री ने धर्मांतरण को लेकर भी कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि देश में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हो रहा है, जिसे रोकना बेहद जरूरी है। उन्होंने धर्मांतरण को “कैंसर से भी ज्यादा खतरनाक” बताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

बांग्लादेश की घटनाओं का किया जिक्र

उन्होंने बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की कथित ईशनिंदा के आरोप में हत्या का भी उल्लेख किया। इस घटना के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों की खबरें सामने आई हैं, जिसे लेकर भारत के कई राज्यों में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन कर बांग्लादेश सरकार से वहां के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में एक बार फिर बहस तेज हो गई है।

Share This Article